KNEWS DESK- ये नया भारत है, घुसकर मारेगा” – यह सिर्फ नारा नहीं, अब भारत की ठोस सैन्य नीति बन चुकी है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत ने एक बार फिर निर्णायक प्रहार करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है। मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के भीतर घुसकर 9 बड़े आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
https://x.com/DrSJaishankar/status/1919939809327366448
इस हाई-प्रिसिशन एयर स्ट्राइक में अब तक की जानकारी के अनुसार 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद हुई है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।
यह ऑपरेशन उन शहीदों की पत्नियों को समर्पित है, जिन्होंने अपने जीवनसाथी को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद में खोया। ‘सिंदूर’ एक प्रतीक है – स्नेह, बलिदान और अब प्रतिशोध का। सेना का यह जवाब स्पष्ट संकेत है कि अब भारत सिर्फ सहने वाला नहीं, बदला लेने वाला राष्ट्र बन चुका है।
कहां-कहां बरसे भारत के मिसाइल
भारतीय वायुसेना की यह रणनीतिक स्ट्राइक केवल PoK तक सीमित नहीं रही, बल्कि पहली बार पाकिस्तान के मुख्य भूभाग – पंजाब प्रांत के अंदर तक निशाना साधा गया। प्रमुख लक्ष्य इस प्रकार रहे:
-
बहावलपुर – जैश-ए-मोहम्मद का गढ़
-
मुरिदके – लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय
-
सियालकोट और चाक अमरू – सीमा के बेहद नजदीक
-
मुझफ्फराबाद और कोटली – PoK के प्रमुख आतंकी ठिकाने
देश में जोश, ट्विटर पर ट्रेंड
‘#OperationSindoor’ पूरे देश में गर्व और जोश का प्रतीक बन चुका है। ट्विटर (अब एक्स) पर यह टॉप ट्रेंड में है। देशभर से लोग एक स्वर में कह रहे हैं – “आतंक के सौदागरों को अब उनकी औकात दिखा दी गई है।” सोशल मीडिया पर वीरता के किस्से, जवानों को सलामी और पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की भरमार है।
पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठकों में हिस्सा लिया और सेना को पूरी छूट देने का संकेत दिया। बिहार के मधुबनी में एक रैली में उन्होंने सख्त लहजे में कहा था “इस बार ऐसी कार्रवाई होगी, जिसकी आतंकियों ने कल्पना भी नहीं की होगी।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ उन्हीं शब्दों की परिणति है।
https://x.com/NBhalwankar/status/1919966009630642403
https://x.com/imsunilpareek/status/1919965987585036666
https://x.com/Anamjaan195964/status/1919965995780788457
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की नापाक हरकतें तेज़, LG मनोज सिन्हा बोले- ‘हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार’