KNEWS DESK- भारत ने बीती 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का जवाब आपरेशन सिंदूर से देते हुए पूरी दुनिया को चौंका दिया है। देर रात पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हुई भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक ने पाकिस्तान में हाहाकार मचा दिया है। ऐसे में पाकिस्तान में हर जगह शोक व्याप्त है तो वहीं भारत में खुशियां मनाई जा रही हैं। भारत में अक्सर एक दूसरे के विरोध में रहने वाली पार्टियां और उनके नेताओं ने भी भारतीय सेना के इस पराक्रम और ऑपरेशन में एकजुटता दिखाते हुए साथ खड़े रहने की बात कही है। इस ऑपरेशन में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय सेना के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा बोले, “मुझे अपनी भारतीय सेना पर गर्व है।” हालांकि पहलगाम हमले के बाद से राहुल गांधी भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए देखे गए हैं और सरकार के हर फैसले पर अपनी सहमति देते नजर आये हैं।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!”
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं।

योगी आदित्यनाथ
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, “जय हिंद… जय हिंद की सेना.”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,”हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल के दरवाजे में अंदर आ रहे थे। बस इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है, बीते कुछ दिनों में जो हुआ है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। वे कई, कई दशकों से लड़ रहे हैं। और सदियों से, वास्तव में, अगर आप इसके बारे में सोचते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा.”