भारत का मुंहतोड़ जवाबः देर रात सेना ने आतंकी ठिकाने किये ध्वस्त, 70 से अधिक आतंकवादियों का हुआ खात्मा

SHIV SHANKAR SAVITA- 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद 14 वें दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुसकर 9 चौकियां ध्वस्त कर दी। आधी रात जब पूरी दुनिया सो रही थी तब भारतीय सेना अपने दुश्मनों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की मौत का बदला ले रही थी। भारतीय सेना ने देर रात किये चलाए पाक के आतंकी ठिकानों के विरूद्ध कार्रवाई का नाम सिंदूर दिया।

पाकिस्तान पर हमले के बाद बोली मृतक की पत्नी, धन्यवाद मोदी जी

पहलगाम हमले के दौरान मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी का सवेरे-सवेरे बयान आया। शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा कि मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था। जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है। यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी।

इस जवाबी कार्रवाई में 70 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर

भारतीय सेना ने रात 1.44 बजे जारी किए गए एक बयान में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए। जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसमें पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड को टारगेट कर हमला किया, जिसमें 70 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में उन ठिकानों पर हमला किया, जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें गाइड किया जा रहा था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत रातभर चले सटीक हमलों में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें लश्कर के 3 और जैश के 4 लॉन्चिंग पैड भी हैं।

पाक में दौड़ रही एंबुलेस, हर तरफ मचा हाहाकार

भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमलों के बाद मुरीदके में इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। बता दें कि पाकिस्तान के लाहौर से लगभग 30 किलोमीटर दूर मुरीदके में भारतीय हमलों के बाद सरकारी हॉस्पिटल और कॉलेज का परिसर की क्षतिग्रस्त हो गया। इमारत के बाहर एम्बुलेंस देखी जा सकती हैं।

इन 9 जगहों को किया गया टारगेट

  • 1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर
  • 2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके
  • 3. सरजाल/तेहरा कलां
  • 4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
  • 5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
  • 6. मरकज़ अब्बास, कोटली,
  • 7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।
  • 8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम
  • 9. मरकज़ सैयदना बिलाल