हरियाणा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नए लाभार्थियों को मिली सौगात, CM नायब सिंह सैनी ने किए 7.48 करोड़ रुपये ट्रांसफर

KNEWS DESK-  हरियाणा में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और ग्रामीण आवास को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 24,695 नए लाभार्थियों के खातों में 7.48 करोड़ रुपये की पेंशन राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। ये लोग विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत पहली बार लाभान्वित हुए हैं। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के दूसरे चरण के तहत प्लॉट्स आवंटन प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 35 लाख 16 हजार 814 लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से जुड़ चुके हैं। हर महीने इन योजनाओं पर लगभग 1060 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नए लाभार्थियों में शामिल हैं:

  • 17,407 बुजुर्ग

  • 1,673 विधवाएं

  • 864 दिव्यांग

  • 1,700 निराश्रित बच्चे

  • 2,062 विधुर एवं अविवाहित

  • 351 कैंसर मरीज

  • 1 किन्नर और 1 दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त मरीज

  • 530 लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता पाने वाले

  • 106 निशक्त बच्चे जिन्हें सहायता राशि मिलेगी

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा, “हमारी सरकार का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और कोई भी वंचित न रहे।” हरियाणा सरकार ने राज्य में गरीब परिवारों को प्लॉट्स देने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत अब तक 1.58 लाख लोगों ने प्लॉट के लिए आवेदन किया है। ये आवेदन 537 ग्राम पंचायतों और 24 महाग्राम पंचायतों से आए हैं।

सीएम सैनी ने कहा कि, “हमने शहरों और गांवों में गरीबों को पक्के घर देने का वादा किया था, जिसे डबल इंजन की सरकार पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मिलकर अब मुख्यमंत्री आवास योजना भी जमीन पर उतर चुकी है।”

ये भी पढ़ें-  कल से शुरू हो रहा भारत के 32 राज्यों में मॉक ड्रिल, यूपी के इन 17 जिलों में होगा मॉक ड्रिल, देखिये पूरी लिस्ट…