पूर्व सांसद पर हुआ जानलेवा हमला, साथियों ने कमरे में छिपाकर बचाई पूर्व सांसद की जान, पुलिस ने दर्ज की 38 पर FIR

SHIV SHANKAR SAVITA- उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को पूर्व सांसद पर मांगलिक कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला किया गया। पूर्व सांसद पर हमला करने वाले हमलावर लाठी-डंडों और हथियारों से लैस थे। सांसद पर हमला होता देख कार्यक्रम में आये लोगों, सुरक्षाकर्मियों, और मेजबानों ने सांसद को कमरे में छिपाकर उनकी जान बचाई। पूर्व सांसद पर हमले के आरोप में पुलिस ने 3 महिलाओं, 8 नामजद अभियुक्तों समेत 38 पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक र्व भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गौड़ एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने बहराइच पहुंचे थे। इसी दौरान वहां पर मौजूद दूसरे समुदाय के लोगों ने पूर्व सांसद पर लाठी-डंडों और हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया और भागकर दूसरे कमरे में ले गए, तब जाकर उनकी जान बची। हमलावरों ने पूर्व सांसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी को भी घायल कर दिया है। भीड़ बढ़ती देख हमला करने वाले धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।

बेटे के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे पूर्व सांसद

बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मटेही कला निवासी राम सरोज पाठक के यहां जनेऊ संस्कार हो रहा था। इसी कार्यक्रम में वर्तमान भाजपा सांसद डॉ. आनंद गौड़ के पिता और पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गौड़ शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान शाहीद, नियाज, नय्यर आलम, सन्नो बेगम, आसमा और उस्मान समेत बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडा व हथियार लेकर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया।

भीड़ देखकर भागे हमलावर

पूर्व सांसद पर हमले के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह पूर्व सांसद को दूसरे कमरे में पहुंचाया और दरवाजा बंद कर दिया, जिससे उनकी जान बच गई। वहीं, सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी पर भी दबंगों ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान लोगों की भीड़ बढ़ती देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए।