KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन अपने बेहतरीन अभिनय और सोच-समझकर की गई फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने फिल्म सीक्वल्स और कंटेंट को लेकर अपनी राय खुलकर जाहिर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। साथ ही उन्होंने अपने पुराने को-स्टार आमिर खान की भी जमकर तारीफ की है।
आमिर खान को बताया प्रेरणा
एक मीडिया बातचीत के दौरान आर माधवन ने कहा कि उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में एक बात सुनी थी– “आमिर खान की फिल्म है, तो कंटेंट अच्छा ही होगा!” माधवन ने बताया कि वो चाहते थे लोग उनके लिए भी ऐसी ही बातें कहें। उन्होंने हमेशा इस दिशा में काम किया कि उनका नाम भी कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों से जुड़ जाए।
साल 2009 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ को याद करते हुए आर माधवन ने कहा कि आज भी लोग उन्हें बताते हैं कि इस फिल्म ने उनकी ज़िंदगी कैसे बदल दी। ये फिल्म न सिर्फ एंटरटेनिंग थी, बल्कि समाज को एक नई सोच भी दे गई थी।
सीक्वल और फ्रेंचाइजी फिल्मों पर दी साफ राय
माधवन ने सीक्वल ट्रेंड पर बात करते हुए कहा, “जो लोग फ्रेंचाइजी फिल्मों में एक्टिंग करते हैं, वो तब तक लगातार पांच फिल्में करते हैं, जब तक वो फेल नहीं हो जातीं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं खुद को स्टीरियोटाइप नहीं करना चाहता। मैंने अब तक सिर्फ एक सीक्वल किया है – तनु वेड्स मनु, क्योंकि उसकी स्क्रिप्ट दमदार थी।”
आर माधवन ने अपनी सोच को स्पष्ट करते हुए कहा, “अगर मुझे कंटेंट पसंद नहीं आया तो मैं उस फिल्म का हिस्सा नहीं बनूंगा, चाहे वो कितना भी सफल क्यों न हो। मैं किसी भी दिन सफलता से समझौता करने के बजाय एक बड़ा फेलियर एक्सेप्ट कर लूंगा।”