KNEWS DESK- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान दिया गया एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 21 अप्रैल को आयोजित उस कार्यक्रम का है, जो वॉटसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में हुआ था। कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी से एक सिख युवक ने तीखे सवाल पूछे और कांग्रेस के अतीत में सिख समुदाय के साथ हुए व्यवहार पर जवाब मांगा।
सिख युवक ने राहुल को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा, “आप भाजपा की आलोचना करते हैं कि वे लोगों को डर के साए में रखते हैं, लेकिन कांग्रेस ने भी सिखों के साथ वही किया। आपने ट्वीट किया था कि भाजपा शासन में सिखों को कड़ा पहनने और पगड़ी बांधने की आजादी नहीं है, लेकिन क्या कांग्रेस के शासन में सिखों को सच बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता थी?”
उसने आगे कहा, “आपकी पार्टी ने कभी अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं किया। सज्जन कुमार जैसे नेताओं के रहते सिखों को कैसे यकीन होगा कि कांग्रेस बदली है?”
इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, “जब ये घटनाएं हुईं, उस समय मैं राजनीति में नहीं था, लेकिन अगर कांग्रेस के राज में कुछ भी गलत हुआ, तो मैं उसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।”
राहुल गांधी के इस बयान को भाजपा नेताओं ने आड़े हाथों लिया है। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए राहुल गांधी के जवाब को “राजनीतिक ढोंग” करार दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ बयान देना काफी नहीं है, कांग्रेस को सिखों के साथ हुए अन्याय के लिए औपचारिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- महिलाओं को लेकर टिप्पणी पर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा घिरे, महिला कांग्रेस ने किया विरोध का ऐलान