‘बॉलीवुड बहुत खराब है’… बाबिल खान ने रोते हुए वीडियो किया शेयर, इंस्टाग्राम से खुद को किया दूर

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक इमोशनल वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस और इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। वीडियो में बाबिल बेहद भावुक नजर आ रहे हैं, वो रोते हुए कैमरे के सामने अपना दर्द बयान करते दिखे और कुछ बॉलीवुड सितारों पर तीखे आरोप भी लगाए।

बाबिल का आरोप

अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट की गई एक स्टोरी में बाबिल खान ने खुद को टूटे हुए इंसान के रूप में पेश किया। उन्होंने शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव, और राघव जुयाल जैसे कलाकारों का नाम लेते हुए कहा,
“बॉलीवुड बहुत घटिया है, बहुत खराब है।” बाबिल इस वीडियो में फूट-फूटकर रोते दिखाई दिए और यह साफ था कि वो गहरे आत्मिक संघर्ष और भावनात्मक दबाव से गुजर रहे हैं।

कुछ ही देर में वीडियो हटाया, फिर डिलीट किया इंस्टाग्राम

इस वीडियो को पोस्ट करने के कुछ ही मिनटों बाद बाबिल ने न सिर्फ इसे डिलीट कर दिया, बल्कि पूरा इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया। अब जब कोई बाबिल का इंस्टा प्रोफाइल सर्च करता है, तो वहां संदेश दिखता है,
“क्षमा करें, यह पृष्ठ उपलब्ध नहीं है।”

Babil Khan

मां सुतापा ने पहले ही जताई थी चिंता

बाबिल के इस कदम ने फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी चिंता बढ़ा दी है। इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर पहले ही एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि बाबिल खान डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री की अपेक्षाएं और निरंतर तुलना से बाबिल खुद को अलग-थलग महसूस करने लगे हैं।

बाबिल के इस इमोशनल ब्रेकडाउन के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर #StayStrongBabil ट्रेंड करने लगा है। फैंस लिख रहे हैं | कोई उनके पास जाए, उनसे बात करे। वो अकेले हैं।