KNEWS DESK – फैशन की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और ग्लैमरस इवेंट मेट गाला 2025 एक बार फिर सुर्खियों में है। हर साल की तरह इस बार भी मेट गाला को लेकर दुनियाभर के फैशन प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने जा रहे इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी कई चर्चित नामों की एंट्री होने वाली है।
कियारा आडवाणी होंगी ‘मदर’ तो दिलजीत करेंगे डेब्यू
इस साल मेट गाला की खास बात यह है कि अभिनेत्री कियारा आडवाणी ‘मदर’ के रूप में इवेंट में नजर आएंगी। प्रेग्नेंसी के इस खूबसूरत दौर में कियारा का रेड कारपेट पर जलवा देखने को मिलेगा। वहीं, मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पहली बार इस प्रतिष्ठित इवेंट में डेब्यू करने जा रहे हैं। दिलजीत का देसी अंदाज और वर्ल्डवाइड फैनबेस इस आयोजन में एक नया रंग भरने वाला है।
क्या है मेट गाला 2025 की थीम?
हर साल की तरह इस बार भी मेट गाला एक खास थीम के तहत आयोजित किया जा रहा है। मेट गाला 2025 की थीम है| “Superfine Tailoring: Black Style” इस थीम के तहत ब्लैक फैशन, कल्चर और उसकी खूबसूरती को मंच दिया जाएगा। यह थीम कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के स्प्रिंग शो को दर्शाएगी और साथ ही ब्लैक फैशन कम्युनिटी के योगदान को भी सेलिब्रेट करेगी।
कब और कहां देखें लाइव?
इवेंट को वोग मैनेज कर रहा है, और इसे दुनियाभर के दर्शक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए लाइव देख सकेंगे। इसका रेड कारपेट कवरेज 6 मई को शाम 6 बजे से शुरू होगा, जिसे वोग के यूट्यूब चैनल सहित अन्य डिजिटल चैनलों पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
हर साल की तरह इस बार भी मेट गाला में हिंदी सिनेमा के सितारे चमकते नजर आएंगे। कियारा और दिलजीत के अलावा किंग खान शाहरुख खान की भी मेट गाला में भागीदारी की चर्चा जोरों पर है। यदि वे नजर आते हैं, तो यह इवेंट बॉलीवुड के लिए और भी खास हो जाएगा।