जज्बे को सलामः 10 साल तक शिक्षा माफियाओं से लड़ी छात्रा, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ शिक्षा माफियाओं पर मुकदमा

KULDEEP PANDIT- उत्तर प्रदेश मे शिक्षा के नाम पर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। बागपत में  एक छात्रा से शिक्षा माफियाओं ने मोटी रकम वसूल कर ली और 3 वर्ष का फर्जी एडमिट कार्ड ओर रोल नंबर देकर उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ करते रहे। दस साल तक छात्रा न्याय की गुहार लगाती रही, लेकिन ज़ब उसे न्याय नहीं मिला तो, उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। जहां न्यायालय के आदेश पर कॉलेज प्रबंधक के तीन बड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया। मामला दर्ज होने के बाद शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, घोटाले का यह सनसनीखेज मामला बागपत के मविकला मे स्थित श्री विनायक कालेज आफ एजुकेशन का है, जहां बागपत के इंद्रा कालोनी निवासी आस्था, कालेज के फर्जी वाड़े का शिकार हो गई। आपको बता दे की कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में बड़ा शिक्षा घोटाला सामने आया है, जो आस्था नाम की छात्रों को फर्जी तरीके से तीन सत्रों के लिए एडमिट कार्ड और रोल नंबर जारी किए गए। इस मामले में छात्रा ने बागपत न्यायालय का सहारा लिया, और लंबी कानूनी लड़ाई के करीब दस साल बाद, कालेज प्रबंधक परविंद्र समेत तीन लोगों पर फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज हुआ है। हैरानी की बात यह है, की छात्रा की शादी हो जाने के बावजूद, उसने हार नहीं मानी और लगातार न्याय के लिए संघर्ष करती रही। जबकि बताया यह भी जा रहा है, की कालेज प्रबंधक के राजनितिक ओर प्रशासनिक के आला अधिकारियो से संबंध है। जिसमे राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री तक का नाम भी लिया जा रहा है। अब जब मामला दर्ज हो गया है, तो छात्रा को वर्षों बाद न्याय की उम्मीद लगी है। वही दूसरी ओर न्यायालय के आदेश पर, मुकदमा दर्ज होते ही शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।