KNEWS DESK – भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तनाव का माहौल है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया हमले के बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक और सैन्य संबंधों में तल्खी देखने को मिल रही है। इस बीच, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक चौंकाने वाला दावा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।
क्या है वायरल दावा?
कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स और यूजर्स ने दावा किया है कि अदियाला जेल में बंद इमरान खान के साथ पाकिस्तानी सेना के एक मेजर द्वारा यौन शोषण किया गया है। दावा यह भी है कि यह घटना जेल में उनकी गरिमा को तोड़ने और मानसिक रूप से तोड़ने के मकसद से की गई। इन दावों के समर्थन में कुछ यूजर्स ने एक कथित मेडिकल रिपोर्ट और मीडिया की खबर का भी हवाला दिया है।
https://x.com/JIX5A/status/1918402350105997474
एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने लिखा, “इमरान खान के साथ पाकिस्तानी सेना के मेजर ने बलात्कार किया है। पाकिस्तान की जेलों में पुरुषों के साथ यौन हिंसा आम है, जिसका उद्देश्य उनकी आत्मा और गरिमा को कुचलना होता है।”
मार्च 2025 में इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं उठने के बाद डॉक्टरों की एक टीम ने जेल में उनका मेडिकल परीक्षण किया था। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह चेकअप लगभग 30 मिनट तक चला था। हालांकि, उस मेडिकल जांच की रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है, जिससे सोशल मीडिया पर अफवाहों को बल मिल रहा है।
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया है कि खान को उनके परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है, न ही उनके पारिवारिक डॉक्टर को जेल में उनसे मिलने की अनुमति है। पार्टी का दावा है कि यह इमरान खान को मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर करने की साजिश का हिस्सा हो सकता है।
इन चौंकाने वाले दावों के बावजूद, पाकिस्तान सरकार, सेना, जेल प्रशासन या इमरान खान की पार्टी की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान या पुष्टि नहीं की गई है। न ही कथित मेडिकल रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया है।