KNEWS DESK – बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार और मस्ती से भरपूर ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइज़ी एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार है। इस बार ‘हाउसफुल 5’ में हंसी, मस्ती और सितारों की भरमार तो है ही, साथ ही म्यूजिक भी जबरदस्त लेकर आया है। फिल्म का पहला और बहुप्रतीक्षित गाना ‘लाल परी’ हाल ही में रिलीज हुआ और रिलीज के चंद घंटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल सेंसेशन बन गया।
यो यो हनी सिंह की दमदार वापसी
गाने की सबसे बड़ी खासियत है यो यो हनी सिंह की आवाज और बीट्स, जो फैंस को एक बार फिर उनके पुराने दौर की याद दिला रहे हैं। ‘लाल परी’ में ग्लैमर, एनर्जी और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का है। गाने में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन के साथ जैकलिन फर्नांडिस, नरगिस फखरी और सोनम बाजवा नजर आ रही हैं। वहीं, संजय दत्त की झलक भी गाने में देखने को मिलती है, जो इसे और खास बनाती है।
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
गाना रिलीज होते ही #LalPari और #Housefull5 ट्विटर (अब X) पर ट्रेंड करने लगे। एक यूजर ने लिखा,”46 मिनट में 5 लाख व्यूज और 126k लाइक्स… लाल परी ऑन फायर!” एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया,”25 मिनट में 100k लाइक्स… ये सीधा चार्टबस्टर है!” गाने ने महज 1 घंटे में 7 लाख व्यूज और 1.5 लाख से ज्यादा लाइक्स बटोर लिए, जो इस बात का संकेत है कि यो यो हनी सिंह और ‘हाउसफुल’ की जोड़ी ने फिर से लोगों का दिल जीत लिया है।
https://x.com/Akshay_1God/status/1918560878850441487
https://x.com/Jacqyobsession/status/1918251540634284271
https://x.com/akshayybuff/status/1918573053992173736
‘हाउसफुल 5’ के टीजर में पहले ही फिल्म की स्टारकास्ट ने फैंस को एक्साइट कर दिया था। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडिस, नरगिस फखरी, सोनम बाजवा के अलावा संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे सितारे शामिल हैं। यानी इस बार हंसी और हंगामा डबल डोज में मिलने वाला है।
कब आएगी फिल्म?
साजिद नाडियाडवाला की यह मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर और अब पहले गाने की प्रतिक्रिया देखकर साफ है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है।