पीएम मोदी ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- आतंक का समर्थन करने वालों के खिलाफ हम…

KNEWS DESK-  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई, के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह बयान प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को भारत दौरे पर आए अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको के साथ हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि “हम एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है।” पीएम मोदी ने प्रेस वार्ता के दौरान पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई और राष्ट्रपति लौरेंको व अंगोला सरकार का सहयोग और समर्थन देने के लिए आभार भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि “हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में अंगोला के समर्थन की सराहना करते हैं।” प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और अंगोला के बीच 40 वर्षों की राजनयिक साझेदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह रिश्ता सिर्फ कागज़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका इतिहास आज़ादी और संघर्ष की साझी विरासत से जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि “जब अंगोला स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहा था, तब भारत एक सच्चे मित्र की तरह उसके साथ खड़ा था। आज, जब अंगोला अफ्रीकी संघ का नेतृत्व कर रहा है, तो भारत उसे बधाई देता है।”

पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारत, अंगोला के सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की रक्षा क्रेडिट लाइन देगा। साथ ही भारत अंगोला के सैनिकों को प्रशिक्षण भी देगा और रक्षा सहयोग को नई ऊंचाई देगा।

उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग 100 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है और 17 नए दूतावास अफ्रीका में खोले जा चुके हैं। इसके अलावा, अफ्रीकी देशों को 700 मिलियन डॉलर की सहायता भी दी गई है। भारत ने अंगोला के साथ मिलकर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अफ्रीका दोनों ने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ आवाज उठाई थी, और आज दोनों ग्लोबल साउथ की उम्मीदों और आकांक्षाओं की प्रतिनिधि आवाज बन चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति लौरेंको की भारत यात्रा को ऐतिहासिक और निर्णायक बताया और विश्वास जताया कि यह भारत-अंगोला ही नहीं, बल्कि भारत-अफ्रीका संबंधों को भी नई ऊर्जा देगी।

ये भी पढ़ें-   वैभव सूर्यवंशी को लेकर पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने BCCI को दी सलाह, कहा – ‘सिर्फ प्रतिभा से कोई…’