KNEWS DESK- अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले संभल के पुलिस उपाधीक्षक अनुज चौधरी का संभल हिंसा के पांच महीने बाद स्थानांतरण कर दिया गया है। उनकी जगह आईपीएस आलोक भाटी को संभल का नया सीओ बनाया गया है। पीपीएस अनुज चौधरी को चंदौसी जिले की न्यायालय सुरक्षा के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। अनुज चौधरी के साथ साथ आलोक भाटी, संतोष कुमार सिंह, आलोक सिद्धू, डॉ प्रदीप कुमार सिंह के कार्यक्षेत्र को भी बदला गया है।
खेल कोटे से मिली थी नौकरी
अनुज चौधरी की खेल प्रतिभा को देखते हुए यूपी सरकार ने उन्हें स्पोर्ट्स कोटे के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती कर लिया था। अनुज चौधरी वर्ष 2012 में डिप्टी एसपी (पुलिस उपाधीक्षक) बन गए। उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, डीएसपी के रूप में उनकी नियुक्ति 31 अक्टूबर 2012 को हुई। इसके कुछ समय बाद, 20 सितंबर 2014 को उन्हें कंफर्म किया गया और 10 अगस्त 2019 को उन्हें प्रमोशन मिला।

जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार वाले बयान में सीएम योगी ने किया था बचाव
4 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक साथ पड़ी थी। इसे लेकर अनुज चौधरी ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार। सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से यह भी अपील की थी कि अगर किसी को रंग-अबीर खेलने में दिक्कत है, तो वे घर पर ही नमाज अदा कर लें या फिर बाहर निकलें तो रंग लगाने को लेकर बुरा न मानें। उनके इस बयान के बाद तमाम सियासी दल उन पर हमलावर हो गए थे और उनकी आलोचना हो रही थी। इस बयान के सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीओ अनुज चौधरी का बचाव करते हुए कहा था कि वो एक खिलाड़ी है और खिलाड़ी अक्सर आवेश में आकर ऐसा बोल जाते हैं।