KNEWS DESK – हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। केंद्र सरकार ने हमले के बाद कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें पाकिस्तान के स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध भी शामिल है। भारत में अब पाक के कई पॉपुलर इंस्टाग्राम अकाउंट्स को एक्सेस नहीं किया जा सकता। इनमें अभिनेता फरहान सईद और अभिनेत्री युमना जैदी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
फरहान सईद ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर फरहान सईद का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फरहान ने लिखा, “वॉर से बात शुरू होकर हाईस्कूल ब्लॉकिंग पर आ गई है। #yourloss।” उन्होंने आगे भारतीय फैंस के लिए प्यार जताते हुए कहा, “मुझे उन भारतीय फैंस के लिए बुरा लग रहा है जो इससे गुजर रहे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि वो अपने फेवरेट स्टार्स को फिर से देख सकें।”
युमना जैदी भी बोलीं – फैंस के लिए दुख है
‘तेरे बिन’ सीरियल से भारत में भी मशहूर हुईं पाकिस्तानी अभिनेत्री युमना जैदी का इंस्टाग्राम भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। युमना ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “मुझे अपने इंडियन फैंस के लिए अफसोस हो रहा है। ये स्थिति दोनों तरफ के फैंस के लिए दुखद है।”
सिर्फ इंस्टाग्राम ही नहीं, पाकिस्तानी कंटेंट पर भी रोक
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सिर्फ इंस्टाग्राम अकाउंट्स ही नहीं, बल्कि कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स, टीवी ड्रामे, और वेब कंटेंट को भी भारत में बैन कर दिया है। इसके अलावा, पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा रद्द करने, सिंधु जल संधि को निलंबित करने जैसे कड़े कदम भी उठाए गए हैं।