गोवा: शिरगांव में श्री लैराई जात्रा के दौरान भगदड़, 6 की मौत, 15 घायल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

KNEWS DESK-  गोवा के शिरगांव में मंगलवार को उस समय मातम छा गया जब प्रसिद्ध श्री लैराई देवी जात्रा के दौरान अचानक मची भगदड़ में कम से कम छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा उत्तरी गोवा जिले के शिरगांव गांव स्थित लैराई देवी मंदिर परिसर में हुआ, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु परंपरागत आस्था के साथ इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने आते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लैराई जात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। उत्सव के जोश और भीड़ के दबाव के बीच अचानक अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान कुछ श्रद्धालु गिर गए और भगदड़ की चपेट में आकर कुचले गए। स्थानीय पुलिस के अनुसार, मौके पर मौजूद सुरक्षा प्रबंध पर्याप्त नहीं थे, जिससे हालात बिगड़ते चले गए। हादसे में अब तक छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत पास के गोवा मेडिकल कॉलेज और मापुसा के नॉर्थ गोवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने उत्तरी गोवा जिला अस्पताल और बिचोलिम अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और उनके इलाज की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और प्रशासन को पूरी पारदर्शिता के साथ दोषियों की पहचान करने को कहा है।

गोवा कांग्रेस ने इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त किया है। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, “हम शिरगांव की लैराई देवी जात्रा में हुए हादसे से बेहद दुखी हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: रन आउट विवाद पर अंपायर से भिड़े शुभमन गिल, अब लग सकता है जुर्माना