पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के निशाने पर जम्मू की ये जगह, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया हाई अलर्ट

SHIV SHANKAR SAVITA- बीती 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की कायराना हरकत के बाद पूरे देश में गुस्से का उबाल है। आतंकी घटना को लेकर भारत सरकार ने पाकिस्तान का पानी बंद करने, भारतीय सेना को खुली छूट देने समेत कई बड़े फैसले किये हैं। इसी बीच जम्मू कश्मीर में जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवादियों के एक और नापाक इरादों को लेकर खुलासा किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के इस निशाने को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आतंकवादी जम्मू कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग को इस बार निशाना बना सकते हैं। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

पहलगाम हमले के बाद प्रमुख प्रतिष्ठानों के बाहर तैनात दल

पहलगाम हमले के बाद से कश्मीर घाटी में सुरक्षा कई गुना बढ़ाई गई है। हमला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुआ था. हाईवेज और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त चौकियां स्थापित की गईं। प्रमुख प्रतिष्ठानों और पर्यटक आकर्षण स्थलों के पास त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए।

गृहमंत्री ने दी आतंकवादियों को खुली चेतावनी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया है, किसने अपना भाई खोया है, किसी ने अपना जीवन साथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई उड़िया था, कोई गुजराती था कोई यहां बिहार का लाल था। आज उन सभी की मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है। हमारा आक्रोश एक जैसा है। ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है बल्कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। उन्होंने आगे कहा था कि आज कोई ये ना समझ ले कि हमारे 27 लोगों को मारकर वो ये लड़ाई जीत गए हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हर व्यक्ति को जवाब भी मिलेगा और जवाब लिया भी जाएगा। कोई कायराना हमला करके सोचता है कि ये हमारी जीत है तो ये समझ ले कि चुन-चुन कर बदला होगा। ये नरेंद्र मोदी का भारत है।