SHIV SHANKAR SAVITA- जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत ने अपनी तीनों सेनाओं को एक्टिव मोड में आने को कह दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेना को फ्रीहैंड देने का ऐलान कर दिया है। एक तरफ जहाँ भारतीय सेना बॉर्डर पर मुस्तैदी से तैनात है और भारतीय नौसेना अरब सागर में भारत की पहरेदारी कर रही है, वहीं आज भारतीय वायुसेना ने भी शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी में अपने लड़ाकू विमान का अभ्यास करके अपना दमखम दिखा दिया है। भारतीय वायुसेना ने राफेल, जगुआर, मिग-29 जैसे अनेक लड़ाकू विमान एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी में उतारे तो नजारा देखने वालों के मुंह से शाबाश इंडिया निकला।
इन विमानों ने लिया अभ्यास में भाग
- राफेल- आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और लंबी दूरी की मेटेओर मिसाइल से लैस, यह विमान सभी मौसम में ऑपरेशन की क्षमता रखता है।
- SU-30 MKI- भारत-रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित यह ट्विन-सीटर फाइटर लंबी दूरी तक स्ट्राइक करने में सक्षम है और ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें लेकर उड़ान भर सकता है।
- मिराज-2000- फ्रेंच मूल का यह विमान हाई-स्पीड डीप स्ट्राइक में दक्ष है और न्यूक्लियर कैपेबल है।
- मिग-29- यह तेज गति, ऊंची उड़ान और राडार चकमा देने की क्षमता वाला लड़ाकू विमान है।
- जगुआर: यह ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशन में प्रयोग होने वाला सटीक स्ट्राइक विमान है।
- C-130J सुपर हरक्यूलिस- यह भारी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट विशेष बलों की तैनाती, आपदा राहत और रेस्क्यू मिशन में प्रमुख भूमिका निभाता है।
- AN-32- ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सामान और जवानों की ढुलाई के लिए उपयुक्त ट्रांसपोर्ट विमान।
- MI-17 V5 हेलिकॉप्टर- सर्च एंड रेस्क्यू, मेडिकल एवैकुएशन और मानव सहायता कार्यों के लिए जरूरी बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर।
पाकिस्तान से 1000 किमी दूर हो रहा अभ्यास
यूपी के शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील के पीरू गांव के पास गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर आज जब भारतीय फाइटर जेट गरजा तो एक हज़ार किलोमीटर दूर रावलपिंडी में पाकिस्तानी आर्मी के हेडक्वार्टर में बैठे जनरल आसीम मुनीर का कलेजा कांप उठा। ये पहला मौका था जब किसी एक्सप्रेस-वे पर इतने एडवांस एयरक्राफ्ट लैंडिंग और टेकऑफ किया।
देश की पहली नाइट लैंडिंग
पांच फाइटर जेट, दो ट्रांसपोर्ट विमान और एक हेलिकॉप्टर आज शुक्रवार को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी साढ़े तीन किलोमीटर लंबी एयर स्ट्रिप पर टच एंड गो की रिहर्सल करेंगे। ये रिहर्सल दो बार होगी। पहले दोपहर के वक्त और फिर शाम को साढ़े सात बजे नाइट लैंडिंग होगी। गंगा एक्सप्रेस-वे पर देश की पहली नाइट लैंडिंग स्ट्रिप बनकर तैयार है। आज और कल इसका ट्रायल होगा। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी, उनके मंत्रियों के साथ साथ एयरफोर्स के सीनियर अफसर भी मौजूद रहेंगे। ।