अनुष्का शर्मा ने सादगी से मनाया अपना 37वां जन्मदिन, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा शुक्रिया

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 1 मई को अपना 37वां जन्मदिन बेहद सादगी और खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उन्हें देश-विदेश से ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार मिला। फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सेलेब्स तक, हर किसी ने अनुष्का को बर्थडे विश किया। वहीं, उनके पति और क्रिकेटर विराट कोहली ने भी एक बेहद प्यारा पोस्ट शेयर कर अपनी पत्नी को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अब बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक थैंक्यू पोस्ट शेयर किया है, जो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

फूलों और तोहफों के बीच सजी सुबह

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह गुलाबी रंग के आरामदायक ड्रेस में काउच पर बैठी मुस्कुरा रही हैं। उनके चारों ओर फूलों के गुलदस्ते और गिफ्ट्स रखे हुए हैं। इस तस्वीर से साफ झलकता है कि अनुष्का ने इस बार बर्थडे को पार्टी की चमक-धमक से दूर रखकर एक शांत, निजी और भावनात्मक अंदाज में मनाया है।

तस्वीर के साथ अनुष्का ने लिखा,”जन्मदिन पर मिले इस अपार प्यार और दुआओं के लिए तहे दिल से शुक्रिया। आप सभी का इतना प्यार पाकर दिल भर आया। ये दिन बेहद खास बना।” उनकी पोस्ट को महज कुछ घंटों में ही 15 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में फैंस और सेलेब्स का प्यार बरस रहा है।

सेलेब्स ने भी दी बधाई

अनुष्का की इस पोस्ट पर कैटरीना कैफ, सामंथा रुथ प्रभु, दिया मिर्जा, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर, नरगिस फाखरी और सबा पटौदी जैसी कई नामी हस्तियों ने प्यार भरे कमेंट्स के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।