सनराइजर्स हैदराबाद के लिए करो या मरो की जंग, गुजरात टाइटंस को जीत की पटरी पर लौटने की उम्मीद

KNEWS DESK- आईपीएल 2025 अब अपने निर्णायक दौर में है और शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। एक ओर गुजरात की नजर पिछली हार के झटके से उबरकर प्लेऑफ की ओर मजबूती से कदम बढ़ाने पर है, तो दूसरी तरफ सनराइजर्स के सामने अस्तित्व बचाने की चुनौती होगी।

गुजरात को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के किशोर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी ने चौंका दिया था। महज 14 साल की उम्र में 35 गेंदों में शतक जड़कर ‘वंडर ब्वॉय’ सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास में सबसे युवा शतकवीर बनकर सनसनी मचा दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए थे, लेकिन कमजोर गेंदबाजी के चलते उसे आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी।

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस अब भी तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। नौ में से छह मुकाबले जीतने के बाद उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे पांच मैचों में सिर्फ दो जीत की दरकार है। साई सुदर्शन अब तक 456 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर हैं, जबकि गिल और जोस बटलर क्रमश: 389 और 406 रन बनाकर शानदार फॉर्म में हैं।

गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा की तेज तिकड़ी लगातार असरदार रही है। स्पिन विभाग में राशिद खान और वॉशिंगटन सुंदर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम संतुलित नजर आती है। खासकर पिछले हैदराबाद मुकाबले में सिराज के 17 रन देकर चार विकेट निर्णायक साबित हुए थे।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिहाज से बेहद अहम है। नौ मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ वे तालिका में नौवें स्थान पर हैं। यदि इस मुकाबले में हार होती है, तो उनका सफर लगभग समाप्त हो जाएगा।

टीम की बल्लेबाजी बड़ी चिंता रही है। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने कभी-कभार अच्छा खेला है, लेकिन नियमितता की कमी है। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन, नीतिश रेड्डी और ईशान किशन जैसे नामों से उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। गेंदबाजी में भी टीम को लय हासिल नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें-   आर. माधवन ने उठाए NCERT के सिलेबस पर सवाल, कहा – ‘ये किसकी कहानी है जो हम बच्चों…’