बदला मौसम का मिजाजः दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, यूपी में तेज आंधी का हाई अलर्ट जारी, सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

SHIV SHANKAR SAVITA- दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर राहत भरी खबर है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुक्रवार सुबह से हो रही है, जिससे कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को गर्मी से निजात मिली है। दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के चलते यूपी में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी के कई जिलों में गुरूवार को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि व वज्रपात हुआ।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह पांच बजे मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ वर्षा शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि 1 और 2 मई को हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। गुरुग्राम में रात को ही बादल छा गए थे। सुबह बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ वर्षा शुरू हो गई। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई।

सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी और भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए जारी हाई अलर्ट के बीच अधिकारियों को निर्देश जारी कर क्षेत्रों में भ्रमण कर सर्वे करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने बारिश से फसलों के नुकसान होने की दशा में किसानों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

2-6 मई तक भारी बारिश की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 1 मई यानी गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश होने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है। उन्होंने बताया कि आज कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर और संतकबीर नगर जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ तेज हवा चल सकती है। साथ ही बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, मैनपुरी, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, शामली, शामली, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, संभल, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में ताप सूचकांक 40-50℃ के बीच रह सकता है. वहीं प्रदेश में 2 मई से 6 मई तक बारिश होने की संभावना जताई गई हैं. इस दौरान बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की भी संभावना जताई गई है।