आज केरल में अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, आंध्र प्रदेश के दौरे पर भी होंगे रवाना

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में देश के एक महत्वाकांक्षी बंदरगाह परियोजना – विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। करीब 8,900 करोड़ रुपये की लागत से बने इस बंदरगाह को भारत के समुद्री व्यापार के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश का रुख करेंगे, जहां वह राज्य की राजधानी अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 94 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

केरल का यह नया इंटरनेशनल सीपोर्ट भारत के सबसे गहरे बंदरगाहों में एक होगा, जो बड़े कंटेनर जहाजों को सीधा हैंडल करने की क्षमता रखता है। इससे भारत के समुद्री व्यापार, लॉजिस्टिक्स और निर्यात क्षेत्र को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यह बंदरगाह भारतीय नौवहन सुरक्षा और रणनीतिक स्थिति को भी मजबूत करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय मंत्री जार्ज कुरियन, और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर मौजूद बड़ी संख्या में लोगों ने “भारत माता की जय” और “मोदी-मोदी” के नारे लगाकर उत्साह जाहिर किया।

केरल में कार्यक्रम संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के अमरावती में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वह 58,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें औद्योगिक पार्क, सड़क और रेल नेटवर्क, ऊर्जा परियोजनाएं और शहरी बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-  भाजपा व कांग्रेस के बीच जातिगत जनगणना का श्रेय लेकर खुद को ओबीसी हितैषी सिद्ध करने की होड़- मायावती