KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश में बीते दिनों आई तेज़ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। कई ज़िलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं और जान-माल का भी नुकसान हुआ है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जनपदों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्य तेज़ी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट कहा है कि प्रशासनिक अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करें, ज़मीनी हकीकत का जायज़ा लें और तत्काल सर्वे कराकर राहत कार्य शुरू करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को सहायता से वंचित न रखा जाए।
योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश भी दिए कि आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान या अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण यदि किसी की मृत्यु या पशुहानि हुई है, तो पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। साथ ही घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
फसल क्षति को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि फसलों के नुकसान का त्वरित सर्वे कराया जाए और उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि किसानों को शीघ्र मुआवज़ा प्रदान किया जा सके। यह कदम खेती पर निर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए अहम माना जा रहा है।
भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर भी मुख्यमंत्री ने चिंता जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि जल जमाव वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ये भी पढ़ें- LOC पर लगातार तनाव, पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, भारत ने दी सख्त चेतावनी