KNEWS DESK – पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन वजह उनकी किसी फिल्म या फैशन शूट की नहीं, बल्कि भारत में उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लगे बैन की है। हाल ही में भारत में हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट प्रतिबंधित कर दिया गया, जिससे न सिर्फ वह बल्कि उनके भारतीय फैंस भी बेहद मायूस हो गए हैं।
हानिया आमिर ने X पर तोड़ी चुप्पी
भारत सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान के कई कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगा दिया है, जिसमें हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, और अन्य कई नाम शामिल हैं। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई, जिसमें भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के सांस्कृतिक संपर्क को सीमित करने के संकेत दिए हैं।

इस बैन के बाद हानिया आमिर ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक भावुक अपील की है। उन्होंने लिखा, “कश्मीर में जो हुआ, वह पाकिस्तानी सेना और इस्लामी आतंकवादियों की करतूत थी, न कि पाकिस्तानी नागरिकों या कलाकारों की। इसके बावजूद भारत में हमें बैन किया जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी से विनम्र निवेदन करती हूं – कृपया निर्दोष कलाकारों और आम नागरिकों को इसकी सजा न दें।” हानिया ने अपने बयान में खुलकर कहा कि पहलगाम में हुए हमले के पीछे पाकिस्तान की सेना और चरमपंथी गुटों का हाथ है। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान की आम जनता और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
सोशल मीडिया पर मिला समर्थन और विरोध
हानिया आमिर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग उनकी हिम्मत और स्पष्टता की सराहना कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स उन्हें “देर से जागी हुई समझ” बता रहे हैं। कुछ भारतीय फैंस ने लिखा कि हानिया जैसी कलाकारों को बैन करना एक गलत कदम है, जबकि दूसरे वर्ग का मानना है कि यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है।