KNEWS DESK – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर है। भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस घटनाक्रम का असर अब एंटरटेनमेंट और फैशन इंडस्ट्री तक पहुंच गया है। जहां एक तरफ फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में बैन कर दी गई है, वहीं दूसरी तरफ कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।
मनीष मल्होत्रा ने हटाई पाक कलाकारों की पोस्ट
इस घटनाक्रम के बीच देश के जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और हानिया आमिर से जुड़ी सभी पोस्ट हटा दी हैं। यह फैसला तब आया है जब भारत-पाक के बीच तनाव चरम पर है, और सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी साफ दिखाई दे रही है।
सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं
मनीष मल्होत्रा की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “इतनी बेइज्जती! यही हकदार थीं ये लोग।”दूसरे ने कमेंट किया, “हानिया का पीआर कोने में रो रहा होगा।” एक और यूजर बोले, “माहिरा खान को जोरदार तमाचा पड़ा है।” कई यूजर्स ने मनीष मल्होत्रा के इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि यह वक्त की मांग थी।

पाक कलाकारों पर भारत की सख्ती
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों पर सीधा निशाना साधा है। माहिरा खान, हानिया आमिर, अली जफर, बिलाल अब्बास और सजल अली जैसे सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में नहीं दिख रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कदम देश की सुरक्षा और जनभावनाओं को देखते हुए उठाया गया है।