KNEWS DESK – भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर एक बार फिर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पड़ा है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन वजह किसी फिल्म या शो से जुड़ी नहीं, बल्कि एक के बाद एक बढ़ती मुश्किलें हैं। पहले उन्हें एक भारतीय फिल्म से बाहर किया गया, और अब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कई पाकिस्तानी सितारे भारत में हुए बैन
हानिया आमिर अकेली नहीं हैं, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगा है। पाकिस्तान के मशहूर एंटरटेनमेंट पेज ‘डीवा मैगजीन पाकिस्तान’ के अनुसार, माहिरा खान, सजल अली, अली जफर, अयेजा खान और बिलाल अब्बास जैसे कई चर्चित चेहरों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में एक्सेस नहीं किए जा पा रहे हैं।
यह कदम उस समय उठाया गया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कलाकारों की उपस्थिति को लेकर भारी विरोध देखने को मिला।
फिल्म से निकाली गईं हानिया आमिर
सूत्रों के अनुसार, हानिया आमिर को हाल ही में एक भारतीय फिल्म में काम करने का मौका मिला था। हालांकि, मौजूदा राजनीतिक हालात और जनता की भावनाओं को देखते हुए प्रोडक्शन टीम ने उन्हें फिल्म से हटा दिया। फिल्म का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह फैसला शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले लिया गया।
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’, जो दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक सेतु बनने का दावा कर रही थी, अब विवादों की जद में आ गई है। मौजूदा माहौल को देखते हुए फिल्म की रिलीज और प्रमोशन पर भी संकट के बादल छा गए हैं।