KNEWS DESK – बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन और पॉपुलर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फोटोशूट या पार्टी नहीं, बल्कि कोर्ट की सख्त चेतावनी है। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मलाइका को एक पुराने केस में पेश न होने पर सख्त लहजे में आखिरी चेतावनी दी है। अगर अगली सुनवाई पर वह अदालत में हाजिर नहीं होतीं, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला 2012 का है, जब मुंबई के एक फाइव-स्टार होटल में एक झगड़ा हुआ था। इस केस में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, अमृता अरोड़ा के पति शकील लडक और उनके दोस्त बिलाल अमरोही शामिल थे। इस झगड़े के समय मलाइका अरोड़ा मौके पर मौजूद थीं, इसलिए कोर्ट ने उन्हें गवाह के तौर पर बुलाया है।
कोर्ट की ओर से मलाइका को पहले भी समन भेजे गए थे, लेकिन वो पेश नहीं हुईं। मार्च और 8 अप्रैल को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अदालत में हाजिरी नहीं दी। सोमवार को जब सुनवाई हुई, तो मलाइका की ओर से उनके वकील ने कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन यह अदालत को संतोषजनक नहीं लगा।
कोर्ट ने दिखाया सख्त रुख
कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि मलाइका जानबूझकर पेशी से बच रही हैं और यह न्याय प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ है। कोर्ट ने उन्हें “लास्ट वार्निंग” देते हुए कहा है कि अगर अगली सुनवाई पर भी वह व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुईं, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा।