पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ से बाहर हुई CSK

KNEWS DESK-  आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हमेशा एक मजबूत और भरोसेमंद टीम के रूप में देखा गया है। पांच बार की चैंपियन रह चुकी यह टीम अक्सर प्लेऑफ की प्रबल दावेदार मानी जाती थी। लेकिन आईपीएल 2025 का सीजन कुछ ऐसा लेकर आया, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। टीम न सिर्फ खराब प्रदर्शन कर रही है, बल्कि पहली बार दो लगातार सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

30 अप्रैल को चेन्नई के होम ग्राउंड एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए आईपीएल 2025 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराकर टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 191 रन बनाए, लेकिन पंजाब ने यह लक्ष्य अंतिम ओवर में हासिल कर लिया।

इस सीजन में चेन्नई को घर पर यह लगातार पांचवीं हार मिली, जो टीम के इतिहास में पहली बार हुआ है। अब तक चेपॉक में खेले गए 6 मैचों में सिर्फ एक ही जीत आई है, जो CSK के लिए बेहद निराशाजनक रिकॉर्ड है।

चेन्नई सुपर किंग्स अब तक एक सीजन में इतने बुरे दौर से नहीं गुजरी थी। आईपीएल 2025 में खेले गए 10 मैचों में से 8 में हार के साथ CSK प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। आईपीएल के 17 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब CSK लगातार दो सीजन में अंतिम चार तक नहीं पहुंच पाई है।

इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 19वें ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वे आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनकी यह उपलब्धि जहां पंजाब के लिए प्रेरणादायक रही, वहीं CSK के लिए यह एक और दर्दनाक लम्हा बनकर सामने आई। टीम का बल्लेबाज़ी क्रम कुछ मुकाबलों में चला, लेकिन गेंदबाज़ी और रणनीति की कमजोरियों ने टीम को ले डूबी। पुराने अनुभवी खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता और युवाओं को पर्याप्त मौके न देना भी चेन्नई के पतन का कारण माना जा सकता है।

ये भी पढ़ें-   जाति जनगणना पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार का किया समर्थन , लेकिन रखीं चार बड़ी मांगें