KNEWS DESK – टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें व्लॉग्स के जरिए फैंस से साझा करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक व्लॉग में सोशल मीडिया ट्रोल्स को करारा जवाब दिया, जो उनकी निजी जिंदगी और खर्चों को लेकर सवाल उठा रहे थे। चारू का कहना है कि वे किसी को सफाई देने की मोहताज नहीं हैं, लेकिन बार-बार झूठ फैलाने वालों को जवाब देना ज़रूरी हो गया है।
“फ्लाइट से गई थी, क्योंकि ब्रांड ने बुलाया था”
चारू ने बताया कि कुछ लोग उन्हें फ्लाइट से सफर करने पर ट्रोल कर रहे हैं, जबकि वह एक ब्रांड के निमंत्रण पर जा रही थीं और फ्लाइट की व्यवस्था उसी ब्रांड ने की थी। उन्होंने कहा, “लोग पूछते हैं कि ट्रेन से क्यों नहीं गई? जवाब साफ है—क्योंकि ब्रांड ने फ्लाइट से भेजा था। इसमें किसी को तकलीफ क्यों हो रही है, ये समझ नहीं आता।”
अपने ऊपर लगे आर्थिक स्थिति से जुड़े आरोपों पर चारू ने दो टूक कहा, “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं गरीब हूं। न ही मैं किसी की सहानुभूति चाहती हूं। भगवान की कृपा से मैं अपनी बेटी और खुद की जिम्मेदारियां अच्छी तरह संभाल रही हूं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि वो जो कुछ कर रही हैं, वो अपनी मेहनत से कर रही हैं, और उन्हें किसी की दया की जरूरत नहीं।
राजीव सेन से अलग होने के बाद चारू ने मुंबई छोड़कर बीकानेर में बसने का फैसला किया। इस पर भी सोशल मीडिया पर कई सवाल उठे। चारू ने कहा कि मुंबई में काम की कोई कमी नहीं थी, लेकिन डेली सोप्स में लंबे शूटिंग घंटों के चलते वे अपनी बेटी जियाना को समय नहीं दे पा रही थीं। “मैं अपनी बेटी को अकेला नहीं छोड़ सकती। इसलिए ब्रांड डील्स, प्रमोशन और डिजिटल कंटेंट की ओर ध्यान दे रही हूं,” उन्होंने कहा।
बीकानेर में घर खरीदने को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय उन्होंने समझदारी से लिया है। “मुंबई में किराया हर महीने देना पड़ता है। बीकानेर में अपना घर होने से ये बोझ नहीं है। ये मेरा व्यक्तिगत और व्यावहारिक फैसला था,” उन्होंने जोड़ा।
पर्सनल लाइफ में आईं चुनौतियां
चारू असोपा की शादी 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से हुई थी। दोनों की एक बेटी है—जियाना, जो 2021 में पैदा हुई। हालांकि, शादीशुदा जिंदगी ज्यादा लंबी नहीं चली और जून 2023 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद चारू अपनी बेटी की परवरिश अकेले कर रही हैं और सोशल मीडिया पर अपने संघर्ष और खुशियों को खुलकर साझा करती हैं।