KRISHNKANT PANDEY- पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गाजीपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि सारा देश देख लिया दिल्ली कि सरहद पर किसान खड़ा है महीनों बीत गया। किसान दिल्ली में नहीं घुस सका, लेकिन हमारी कैसी सरहद है हमारा कैसा चौकीदार है कि विदेशी आतंकवादी हथियारों से लैस होकर अंदर आ जाए और सैकड़ों किलोमीटर बार्डर से अंदर आकर और जघन्य घटना को अंजाम देकर वापस भी चला जाए। हमें शर्म नहीं आती क्योंकि हम बेशर्म है। लेकिन देश तो समझ चुका है पीएम जिधर कन्वर्ट करना चाह रहे हैं देश उधर कन्वर्ट नहीं हो रहा है।

देश सरकार से सवाल पूछ रहा है कि दस दिन पहले वहां पर भाजपा के एक सांसद वहां अपना जन्मदिन मनाने गए और भारी सुरक्षा बल मुहैया कराया गया और उन्होंने खूब जश्न मनाया, लेकिन उनके लौटने के बाद जहाँ दो हजार से अधिक पर्यटक वहां आये और आप कहते हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता और आतंकवादी अंदर घुसता ह। निर्दयता के साथ घटना को अंजाम देता है और उसका मुकाबला करने के लिए एक जवान भी नहीं है, जो गोली का जबाब गोली से दे दे। सपा सांसद ने सवाल करते हुए कहा कि जल रोका जा सकता है क्या? क्या हमने ऐसा सिस्टम बनाया है जिससे नदी के जल को रोका जा सके। आखिरकार किसे बेवकूफ बनाया जा रहा है। एक महीने बाद बरसात शुरू होगी और जब नदी में जल कि धारा चलेगी तो कैसे रोका जाएगा। अगर जल रोक दोगे तो अपने ही देश में बाढ़ आ जाएगी। ये जनता को बेवकूफ बनाने का झुनझुना है। अब समय आ गया है कि पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिला लिया जाय।