KNEWS DESK – ‘द रिबेल किड’ के नाम से पहचान बना चुकीं सोशल मीडिया क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (IGL) विवाद के बाद लंबे समय तक चुप्पी साधे रहने के बाद अब वह न सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पूरी तरह एक्टिव हो चुकी हैं, बल्कि अपने अनुभव भी खुलकर साझा कर रही हैं। आने वाले एक पॉडकास्ट में अपूर्वा पहली बार इस पूरे विवाद और इसके परिवार पर पड़े असर के बारे में विस्तार से बात करती नजर आएंगी।
अपूर्वा का इमोशनल कन्फेशन
वी आर युवा नाम के पॉडकास्ट से सामने आए एक क्लिप में अपूर्वा मुखीजा बेहद भावुक होती दिखाई दीं। उन्होंने कहा, “मेरे पिताजी हमेशा कहते थे कि समाज में इज्जत रहनी चाहिए। मुझे बस ऐसा लगा कि उन्होंने एक सेकंड में सब कुछ खो दिया। मेरी वजह से उन्हें वो सब सहना पड़ा।” यह बयान सुनते ही कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपूर्वा के समर्थन में आवाज उठाई। लोगों ने उनकी हिम्मत, ईमानदारी और पारिवारिक मूल्यों की जमकर तारीफ की।

पॉडकास्ट में आगे अपूर्वा ने कहा,“सुरंग के आखिरी में रोशनी है, आपको सिर्फ इसके लिए लड़ना है।”यह संदेश न सिर्फ उनके फॉलोअर्स के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि उन तमाम युवाओं के लिए भी एक हौसला है जो सोशल मीडिया ट्रोलिंग या अन्य मुश्किल हालात से जूझ रहे हैं।
अपूर्वा का पुराना वीडियो भी हुआ था वायरल
9 अप्रैल को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में अपूर्वा ने बताया था कि कैसे IGL विवाद के बाद उनके माता-पिता उनके साथ मजबूती से खड़े रहे। उन्होंने खुलासा किया,”मेरे पिताजी ने मैसेज किया कि चाहे जो भी हो जाए, मैं तुम्हारे साथ हूं। तुम्हें लग रहा होगा कि सब तुम्हारे खिलाफ हैं, लेकिन हम तुम्हारे साथ हैं।” उन्होंने बताया कि उनकी मां इस दौरान इतनी परेशान हो गई थीं कि उनका ब्लड प्रेशर 180/120 तक पहुंच गया था, जो मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति होती है। अपूर्वा ने यह भी कहा कि लोग उनके पेरेंट्स के प्रति काफी कठोर रहे, जबकि वह बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया की आलोचनाओं ने सिर्फ उन्हें नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार को प्रभावित किया।
अपूर्वा न सिर्फ डिजिटल स्पेस में दोबारा एक्टिव हो गई हैं, बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स का माइलस्टोन पार किया और इस उपलब्धि को अपनी मां को समर्पित किया।