KNEWS DESK – पॉपुलर यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़ी कंट्रोवर्सी के बाद जहां कई डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को गहरी मानसिक और प्रोफेशनल परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं अब हालात धीरे-धीरे बदलते नजर आ रहे हैं। शो से जुड़े नामों में से रणवीर अल्लाहबादिया तो पहले ही यूट्यूब पर वापसी कर चुके हैं, लेकिन दर्शकों की निगाहें अब भी आशीष चंचलानी और समय रैना की वापसी पर टिकी थीं।
समय रैना अभी सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन आशीष चंचलानी ने आखिरकार अपने कमबैक की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
आशीष चंचलानी का धमाकेदार कमबैक
काफी समय से आशीष चंचलानी के नए प्रोजेक्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के चलते इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट टाल दी गई थी। अब आशीष ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के ज़रिए यह कंफर्म कर दिया है कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर वे अपने नए प्रोजेक्ट की टाइटल और स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट करेंगे।

तीन इंस्टा स्टोरीज़ में उन्होंने लिखा , “दोस्तों…”, “कल अक्षय तृतीया का शुभ मौका है… तो..” “टाइटल और स्टार कास्ट अनाउंस हो जाए?” इस टीज़र से इतना तो तय है कि आशीष कुछ बड़ा और खास लेकर लौट रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये प्रोजेक्ट एक वेब सीरीज है, फिल्म या यूट्यूब स्पेशल वीडियो।


अपूर्वा मखीजा ने भी किया दमदार कमबैक
वहीं दूसरी ओर, कंट्रोवर्सी के बाद सोशल मीडिया से गायब रहीं अपूर्वा मखीजा ने भी शानदार वापसी की है। कमबैक के बाद उन्होंने यूट्यूब पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा छू लिया है।

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपूर्वा ने ये माइलस्टोन शेयर करते हुए अपने फैंस और खासतौर पर अपनी मां का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने मां के साथ व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें उनकी मां उन्हें सबसे पहले माइलस्टोन अचीव होने की बधाई देती हैं।

अपूर्वा ने भावुक शब्दों में लिखा, “भगवान ने मुझे जो सबसे अच्छी चीज दी है, वो मेरी मां है।… वो दिन में 7-8 बार यूट्यूब चेक करती हैं सिर्फ ये देखने के लिए कि मैं कब एक मिलियन हिट करूं।” यह मैसेज दर्शाता है कि अपूर्वा को न सिर्फ अपने टैलेंट पर भरोसा है, बल्कि उनकी मां जैसे मजबूत सपोर्ट सिस्टम ने भी उन्हें फिर से उठने की ताकत दी है।