प्रीति जिंटा ने मांगी माफी, BJP ज्वाइन करने की अटकलों पर किया रिएक्ट

KNEWS DESK –  बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में रहीं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था, जिसमें एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि क्या वे भविष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगी। इस सवाल पर प्रीति ने नाराजगी जताई थी और राजनीतिक जुड़ाव की खबरों को सिरे से नकार दिया था।

अब प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट साझा कर अपनी प्रतिक्रिया के लिए माफी मांगी है। अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखते हुए उन्होंने कहा, “अगर मैं अचानक बोल गई तो मुझे इसके लिए बुरा फील हो रहा है! मुझे इस सवाल से PTSD हो गया है। आपकी सफाई के लिए आभारी हूं।” उन्होंने आगे लिखा, “मां बनने और विदेश में रहने के बाद मैं ये तय करना चाहती हूं कि मेरे बच्चे कभी न भूलें कि वे आधे इंडियन भी हैं। मेरे पति नास्तिक हैं, इसलिए हम अपने बच्चों को हिंदू के रूप में पाल रहे हैं।”

https://x.com/realpreityzinta/status/1916854738269655451

प्रीति ने अपनी पोस्ट में यह भी जाहिर किया कि उन्हें बार-बार ट्रोल किया जा रहा है, और उनके निजी निर्णयों को बार-बार राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है। “मेरे लिए ये दुख की बात है कि मुझे लगातार ट्रोल होना पड़ रहा है। ये नॉर्मल खुशी मेरे चुनाव को हर वक्त राजनीतिकरण करके छीन ली जा रही है।” उन्होंने लिखा। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उन्हें अपने बच्चों को उनकी संस्कृति और धर्म के बारे में सिखाने में गर्व महसूस होता है और इसके लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना उचित नहीं है। “मुझे लगता है कि अपने बच्चों को उनकी जड़ों और धर्म के बारे में सिखाना में गौरवान्वित महसूस होना चाहिए, न कि हमेशा सफाई देते रहना।”

उन्होंने अंत में लिखा, “चलिए अब आगे बढ़ने का समय है। आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रही हूं।”

मामला क्या था?

‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा था, “क्या आने वाले वक्त में आप भाजपा में शामिल होंगी? आपके ट्वीट्स वैसे ही लगते हैं।” इस पर प्रीति ने तीखे अंदाज़ में जवाब दिया था, “सोशल मीडिया पर लोगों के साथ यही प्रॉब्लम है। आजकल हर कोई बहुत ज्यादा जजमेंटल हो चुका है। मंदिर/महाकुंभ में शामिल होना और अपनी पहचान पर गर्व करना मेरे लिए राजनीति या बीजेपी से जुड़ाव के बराबर नहीं है।”