पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का ‘X’ अकाउंट भारत में बैन, पहलगाम हमले के बाद से नहीं कर रहे थे मुंह बंद

KNEWS DESK-  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का ‘X’ (पूर्व ट्विटर) अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। यह कदम ख्वाजा आसिफ द्वारा भारत के खिलाफ दिए जा रहे भड़काऊ, झूठे और उकसाने वाले बयानों के चलते उठाया गया है।

पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि भारत की ओर से सैन्य हमला “तय” है और यह “करीब” है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस संभावित हमले को देखते हुए अपने सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया है और अब देश को कुछ कूटनीतिक फैसले भी लेने होंगे। भारत सरकार ने इस बयान को बेहद गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ बताया है, जो क्षेत्रीय शांति को सीधे तौर पर खतरे में डालता है।

ख्वाजा आसिफ का एक और बयान पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय किरकिरी की वजह बन गया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को समर्थन देने और आतंकियों को प्रशिक्षण व फंडिंग देने की बात स्वीकार की। इस कबूलनामे को भारत ने तुरंत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया और संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी।

संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने कहा: “यह कबूलनामा चौंकाने वाला नहीं है, बल्कि इस बात की पुष्टि करता है कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देता है।” उन्होंने पाकिस्तान को एक दुष्ट राष्ट्र (rogue state) की संज्ञा दी और कहा कि वह वर्षों से आतंक को अपनी रणनीति का हिस्सा बना चुका है।

भारत सरकार ने इससे पहले भी भड़काऊ और सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इन चैनलों के कुल 6.3 करोड़ सब्सक्राइबर थे और इन पर देश विरोधी व भ्रामक सूचनाएं फैलाने का आरोप था। प्रतिबंधित चैनलों में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल था। यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की गई।

ये भी पढ़ें-   पापा ने अपना काम छोड़ दिया और मां ने नींद…संघर्ष के दिनों को यादकर वैभव ने माता- पिता के बलिदान को बताया