KNEWS DESK- 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देश में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। जहां एक ओर सुरक्षा एजेंसियां हमले के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करने में जुटी हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक विवादास्पद पोस्टर साझा किया है।
कांग्रेस ने सोमवार को अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से एक पोस्टर साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर और हाथ-पैर गायब दिखाए गए हैं। इस पोस्टर पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए लिखा – “जिम्मेदारी के समय GAYAB”। कांग्रेस का कहना है कि जब देश गंभीर संकट में होता है, उस समय प्रधानमंत्री अपनी भूमिका से गायब रहते हैं और कोई ठोस जवाबदेही नहीं लेते।
https://x.com/INCIndia/status/1916817222762221874
इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई और 15 से अधिक घायल हुए थे। यह 2008 के मुंबई हमले के बाद नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। इसके बाद से केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई के कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ वीजा नीतियों में बदलाव, सिंधु जल संधि का निलंबन और अटारी सीमा पर चेक पोस्ट बंद करने जैसे फैसले शामिल हैं।
कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि जब देश में जान-माल का इतना बड़ा नुकसान होता है, तो सरकार सिर्फ बयानबाज़ी करती है। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री देश की सुरक्षा और संवेदनशील मुद्दों पर संवाद करने से कतराते हैं और प्रचार में व्यस्त रहते हैं।
भाजपा की ओर से कांग्रेस के पोस्टर को “अशोभनीय और गैर-जिम्मेदाराना” करार दिया गया है। भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि ऐसे वक्त में जब पूरा देश एकजुटता की उम्मीद करता है, कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए संवेदनशील मुद्दों का इस्तेमाल कर रही है।
ये भी पढ़ें- एलओसी पर पाकिस्तानी फायरिंग से बढ़ा तनाव, लगातार 5वें दिन की फायरिंग, भारत ने दिया करारा जवाब