SHIV SHANKAR SAVITA- बुलंदशहर में बिजली विभाग के एक कर्मचारी को महिला अधिकारी से गाने में प्यार का इजहार करना भारी पड़ गया। बिजली विभाग में तैनात जेई संजीव कुमार ने अपने प्यार का इजहार सभी के सामने गाना गाते हुए किया और अपना वीडियो भी बनवाया। वीडियो के वायरल होने से महिला अधिकारी को इस कृत्य की जानकारी हुई तो महिला अधिकारी ने इसकी शिकायत एमडी से कर दी। जिसके बाद एमडी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेई संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया।
धरना प्रदर्शन करने लखनऊ जा रहे थे सारे जेई
बुलंदशहर में सरकार के खिलाफ प्रर्दशन करने बुलंदशहर बिजली विभाग के सभी जेई निजी बस से लखनऊ जा रहे थे। बस में सभी जेई हंसी-मजाक और नाचते-गाते जा रहे थे। इसी दौरान जेई संजीव कुमार ने “दे दे प्यार दे” गाने को गाना शुरू किया और नाचना शुरू किया। संजीव कुमार ने इस गाने को गाते हुए अपनी सीनियर अधिकारी का नाम ले लिया और नाचने लगा। किसी ने इसका वीडियो बनाकर उसी महिला अधिकारी को भेज दिया। जिसके बाद महिला अधिकारी ने एमडी से इसकी शिकायत कर दी। एमडी ने शिकायत के आधार पर संबंधित जेई को सस्पेंड कर दिया।
आरोपी जेई बिजली घर नंबर दो पर है तैनात
बताया जा रहा है कि आरोपी की बिजली घर नंबर दो पर तैनाती है. मामले ने जब तूल पकड़ा, तब वायरल वीडियो को बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और खुद महिला SDO ने भी इस पर आपत्ति जताई। महिला एसडीओ की शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जेई संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया।