जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस भीषण हमले में 28 मासूम टूरिस्टों की जान चली गई। जांच में सामने आया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ है, जिनकी तस्वीरें भी जारी कर दी गई हैं। लेकिन इस साफ सच्चाई के बावजूद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर अपनी बेशर्मी और भारत विरोधी सोच का प्रदर्शन किया है।
अफरीदी ने फिर उगला जहर
शाहिद अफरीदी ने एक बयान में दावा किया कि भारत खुद ही अपने लोगों को मरवाता है और फिर पाकिस्तान पर आरोप मढ़ता है। अफरीदी ने कहा,पहले तो एक घंटे तक वो खुद दहशतगर्दी करते रहे, फिर जब पहुंचे तो 10 मिनट में पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया। भारत को इस तरह के काम बंद कर देने चाहिए। पाकिस्तान हमेशा से अमन की बात करता आया है। उनका यह बयान न केवल बेबुनियाद है बल्कि पहलगाम हमले की त्रासदी को कमतर करने की कोशिश भी है, जिसे भारत के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पहले भी दे चुके हैं बेतुके बयान
यह पहली बार नहीं है जब शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ इस तरह की बेहूदा टिप्पणियां की हैं। इससे पहले भी वह भारतीय सेना को ‘निकम्मी’ और ‘नालायक’ कह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि भारत में अगर कोई पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया जाता है। उनके इन गैर-जिम्मेदाराना बयानों से साफ है कि वह न तो सच्चाई को स्वीकारने को तैयार हैं और न ही मानवता के प्रति कोई संवेदना रखते हैं।
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है, पाकिस्तान के उच्चायोग के सैन्य सलाहकारों को निष्कासित किया गया है और कई अन्य कठोर निर्णय लिए गए हैं। भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा।