सनी देओल ने शुरू की ‘बार्डर 2’ की शूटिंग, देहरादून से शेयर किया खास अपडेट

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में अपनी सुपरहिट फिल्म ‘जाट’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखने के बाद, अब सनी ने अपने अगली बड़ी फिल्म ‘बार्डर 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फैंस के बीच इस खबर ने जबरदस्त उत्साह भर दिया है।

देहरादून में सनी देओल का नया मिशन

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर बताया कि वह देहरादून में ‘वाइल्ड मौसम’ और ‘खूबसूरत सनसेट’ के बीच ‘बार्डर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। सनी के इस अपडेट ने साफ कर दिया कि वह अब एक बार फिर से देशभक्ति के जज्बे को बड़े पर्दे पर जीवंत करने के लिए तैयार हैं।

Border 2

हाल ही में सनी देओल ने एक वीडियो में भी अपने फैंस को जानकारी दी थी कि वह जल्द ‘बार्डर 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। अब जब शूटिंग शुरू हो गई है, फैंस को इस फिल्म के हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में सनी देओल एक बार फिर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे। ‘बार्डर 2’ में सनी के अलावा वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इन स्टार्स की मौजूदगी ने फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

‘बार्डर 2’ की रिलीज डेट भी तय

‘बार्डर 2’ साल 1997 में रिलीज हुई आइकॉनिक फिल्म ‘बार्डर’ का सीक्वल है, जिसे आज भी देशभक्ति पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में गिना जाता है। ‘बार्डर 2’ को 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।