पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन, देखें लिस्ट

KNEWS DESK –  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस निर्मम हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक के बाद एक बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं।

पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर लगा प्रतिबंध

भारत सरकार ने गृह मंत्रालय की सिफारिश पर कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। इनमें GNN, Geo News, Dawn News और SAMAA TV जैसे बड़े चैनल्स के नाम शामिल हैं। आरोप है कि इन चैनलों ने पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, झूठी और भ्रामक सूचनाएं फैलाईं, जिससे सांप्रदायिक तनाव फैलने का खतरा बढ़ गया था।

Pakistani YouTube Banned

सिंधु जल संधि भी हुई निलंबित

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही कई सख्त कदम उठाए थे, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना शामिल है। इस ऐतिहासिक समझौते को रद्द कर भारत ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अब पानी की एक-एक बूंद पर हिंदुस्तान का अधिकार सर्वोपरि रहेगा।

भारत ने पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिए हैं और अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिये आवाजाही पर भी रोक लगा दी है। साथ ही, पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित कर भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

भारतीय उच्चायोग में भी बदलाव

जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से भी अपने रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को वापस बुलाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही दोनों देशों के राजनयिक स्टाफ में भी कटौती की जा रही है। भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पहलगाम हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। देश के नागरिकों में भी इस सख्ती को लेकर संतोष और भरोसा देखा जा रहा है। अब पूरे देश की नजर इस बात पर है कि आगे भारत और कौन से कदम उठाता है।