सीएम योगी के नाम से ठगीः सीएम योगी का आदेश बताकर अदब में लेते थे अधिकारियों को, पुलिस ने ट्रैप बनाकर किया तीन लोगों को गिरफ्तार

SHIV SHANKAR SAVITA- प्रदेश में संचालित ठगों के गिरोह के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि ठगी के लिए मुख्यमंत्री के नाम का उपयोग करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। हाल में ही एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का इस्तेमाल करके प्रदेश के आलाधिकारियों को अदब में लेकर ठगी कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी मोहरें, सीएम कार्यालय का लेटर पैड आदि समान जब्त किया है।

सीएम योगी के नाम से करते थे अधिकारियों को फोन

पुलिस के अनुसार, ये गिरोह सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से अधिकारियों को फोन पर धमकाता था। वे ‘जनता दर्शन’ के नाम पर सीएम कार्यालय की नकली मोहर लगाकर उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजते थे। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पकड़े गए लोगों के नाम नागेंद्र, सुधीर और राजू हैं। ये लोग गोरक्षपीठ मठ के अधिकारी बनकर भी लोगों को फोन करते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने राजस्व विभाग के 33 और पुलिस के 36 अधिकारियों को फ़ोन किया था। उन्होंने इन अधिकारियों पर अपने काम करवाने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों ने और कितने अधिकारियों या लोगों को धमकाया है।