पहलगाम आतंकी हमले पर ग्रैमी विजेता रिक्की केज ने जताया दुख, सरकार के फैसलों पर जताया भरोसा

KNEWS DESK –  कश्मीर के पहलगाम के बैसरन वैली में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले की देशभर में कड़ी निंदा हो रही है और लोगों का गुस्सा लगातार फूट रहा है। इसी बीच, ग्रैमी पुरस्कार विजेता म्यूजिक कंपोजर रिक्की केज ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न सिर्फ हमले की निंदा की बल्कि भारत सरकार के कदमों पर पूरा भरोसा जताते हुए समर्थन भी जाहिर किया है।

रिक्की केज ने क्या कहा?

एक बातचीत के दौरान रिक्की केज ने पहलगाम में हुए इस भयावह हमले को “बेहद दुखद” बताया। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी को शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रिक्की ने कहा, “मुझे अपनी सरकार पर पूरा भरोसा है और मैं उनके हर फैसले का समर्थन करता हूं।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके विचारों की सराहना कर रहे हैं।

इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं। सबसे अहम फैसला रहा 1960 में हुई सिंधु जल संधि का निलंबन। भारत ने साफ कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद को खत्म नहीं करता, तब तक संधि बहाल नहीं होगी। इसके अलावा पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा रद्द करने जैसे कई अन्य सख्त कदम भी उठाए गए हैं।

28 मासूमों की गई जान

बैसरन वैली में हुए इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई। जब यह हमला हुआ, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने अपना विदेश दौरा तुरंत रद्द किया और भारत लौटकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कठोर फैसले लिए गए, जिससे साफ संकेत मिला कि भारत अब किसी भी हालात में सख्ती से निपटने को तैयार है।