KNEWS DESK- ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय में शुक्रवार को “यूथ फॉर नेशन” एनजीओ के तत्वावधान में पद्मश्री सम्मानित नाटककार दया प्रकाश सिन्हा द्वारा लिखित और भारतीय चित्र साधना ट्रस्ट के न्यासी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय सदस्य अरुण अरोड़ा द्वारा निर्देशित हास्य नाटक “अपने-अपने दांव” का प्रभावशाली मंचन किया गया। यह नाटक ना केवल दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल रहा, बल्कि बुजुर्गों की स्थिति और पारिवारिक मूल्यों पर एक गंभीर संदेश भी छोड़ गया।

“अपने-अपने दांव” नाटक एक सयुंक्त परिवार की बुजुर्ग बुआ दादी की कहानी के इर्द-गिर्द बुना गया है, जो शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद सेवा और स्वादिष्ट भोजन की लालसा में ऐसी चालें चलती हैं कि पूरा परिवार उनकी सेवा में जुट जाता है। यह कहानी हास्य से भरपूर होते हुए भी समाज की एक कटु सच्चाई को उजागर करती है — क्या बुजुर्गों को सम्मान और सेवा के लिए लालच का सहारा लेना चाहिए? क्या हमारी सामाजिक व्यवस्था इतनी बदल गई है कि हम अपनी नैतिक जिम्मेदारियों से विमुख हो चुके हैं?

नाटक में बुआ दादी की भूमिका में अनीता शर्मा ने अपनी जबरदस्त अदाकारी से दर्शकों को खूब हंसाया। दिनेश शर्मा ने दब्बू बाबूजी की भूमिका बखूबी निभाई, जबकि उनकी पत्नी के रूप में एकता एक तेज-तर्रार गृहणी के रूप में सराही गईं। प्रियंका और देवाशीष (रानी और हरी बाबू), दिया शर्मा (काके) और राहुल (शहंशाह) ने भी अपने-अपने किरदारों में जान डाल दी। रसोई से मंच तक का सफर तय करने वाले इन कलाकारों ने दिखाया कि प्रतिभा कहीं भी छिपी हो सकती है, बस उसे मंच देने की जरूरत होती है।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर नाटक के रचयिता पद्मश्री दया प्रकाश सिन्हा (सेवानिवृत्त आईएएस) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच पर अन्य प्रमुख अतिथियों में नरेंद्र ठाकुर (अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख, RSS), प्रो. के.जी. सुरेश (वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया शिक्षाविद), वरिष्ठ शिक्षाविद जासिम मोहम्मद और “यूथ फॉर नेशन” के अध्यक्ष सुनील त्यागी उपस्थित थे। सभी ने इस सामाजिक विषय पर आधारित हास्य नाटक की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसके सफल आयोजन के लिए टीम को बधाई दी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने एआर रहमान पर लगाया 2 करोड़ का जुर्माना, कॉपीराइट उल्लंघन का लगा आरोप