SARIKA GUPTA- कानपुर के एचबीटीयू में प्रधानमंत्री रोजगार मेले का आयोजन शनिवार को किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा शामिल हुए और उन्होंने अलग अलग विभागों के 87 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। केन्द्रीय मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर रोजगार मेले में आये अभ्यर्थियों में खुशी की एक अलग लहर दिखाई दी।

बताते चलें कि रोजगार मेले में सांसद रमेश अवस्थी समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में 45 स्थानों पर पीएम रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें कानपुर के कुल 187 युवाओं को चयनित किया गया था उनमें से 87 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए है, जिसमें आयकर विभाग, रेलवे विभाग, इसरो, ईएसआईसी स्टेट जीएसटी समेत अन्य विभाग शामिल है। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि यह सभी नौकरी पारदर्शिता के आधार पर और तय समय सीमा के अंदर युवाओं को मिली है जिससे 2047 में प्रधानमंत्री के विकसित भारत अभियान को सफल बनाने मिलेगी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि भारत की सेना आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारने की हिम्मत रखती है, जिस तरह से टूरिस्ट को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया है जल्द ही मोदी सरकार आतंकियों को जवाब देगी।