मायावती ने दी सीएम योगी को नसीहत, यूपी में दलितों पर जुल्म -ज्यादती पर लगाएं रोक

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति छतिग्रस्त करने और दलित समुदायों की बारात में सवर्णों द्वारा पथराव और मारपीट करने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सीएम योगी को नसीहत दे दी। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यूपी में दलिों पर हो रहे जुल्म और ज्यादती पर राज्य सरकार तुरंत रोक लगाएं। दलित समुदायों की बारात में हमला और प्रतिमा का अनादर न हो। जातिवाद और सांप्रदायिकता पर बोलते हुए मायावती ने लिखा कि राज्य सरकार जातिवाद व सांप्रदायिकता पर रोक लगाए।

मायावती ने पहलगाम हमले के बारे में लिखा कि ऐसे समय में जब देश की सीमाओं पर व आतंकी घटनाओं आदि को लेकर आन्तरिक सुरक्षा को भारी चुनौतियों का सामना है, राज्य सरकार को असमाजिक एवं आपराधिक तत्वों को समाज में जातिवादी व साम्प्रदायिक द्वेष, उत्तेजना, तनाव व हिंसा फैलाने की प्रवृति/घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाना चाहिए।

ये पोस्ट किया है मायावती ने

यूपी के विभिन्न जिलों में दलितों पर जुल्म-ज्यादती, उनकी बारातों पर भी हो रहे हमले तथा उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा के अनादर की घटनाएं अति-चिन्तनीय। सरकार दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई व अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम भी उठाए। ऐसे समय में जब देश की सीमाओं पर व आतंकी घटनाओं आदि को लेकर आन्तरिक सुरक्षा को भारी चुनौतियों का सामना है, राज्य सरकार को असमाजिक एवं आपराधिक तत्वों को समाज में जातिवादी व साम्प्रदायिक द्वेष, उत्तेजना, तनाव व हिंसा फैलाने की प्रवृति/घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाना चाहिए।