आईपीएल 2025: आज होगा पंजाब और कोलकाता का मुकाबला, प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने को इस टीम के लिए जीत बेहद जरूरी

KNEWS DESK-  आईपीएल 2025 में रोमांच अपने चरम पर है और इस बार मुकाबला है पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच — जो अब सिर्फ अंक तालिका की लड़ाई नहीं, बल्कि इज्ज़त का भी सवाल बन चुका है। पंजाब ने कोलकाता को पिछली भिड़ंत में 95 रनों पर समेटकर 16 रन से जबरदस्त जीत दर्ज की थी, जबकि उससे पहले कोलकाता ने पंजाब को सिर्फ 111 पर ऑलआउट कर दिया था। अब सवाल ये है — क्या कोलकाता भी ‘95’ का जवाब दे पाएगा?

कोलकाता ने अब तक 8 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5 में हार झेलनी पड़ी है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब हर मैच जीतना जरूरी हो गया है। टीम की बल्लेबाजी चिंता का विषय बन चुकी है। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जरूर 271 रन बनाए हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाज लगातार फ्लॉप रहे हैं। रसेल के खराब फॉर्म को देखते हुए वेस्ट इंडीज़ के ही रोवमैन पावेल को मौका मिल सकता है, जबकि अनुभवी मनीष पांडे भी अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं।

दूसरी ओर, पंजाब की टीम शानदार फॉर्म में है। उन्होंने 8 में से 5 मैच जीते हैं। इस बार पंजाब की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर अपनी पुरानी टीम को मात देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वे 263 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर हैं, जबकि युवा प्रियांश आर्य ने भी 254 रन ठोककर सबका ध्यान खींचा है। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल अब तक 6 मैचों में केवल 41 रन ही बना पाए हैं, ऐसे में टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

गेंदबाजी में पंजाब की टीम दमदार दिख रही है। अर्शदीप सिंह 11 विकेट के साथ तेज आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं, जबकि स्पिन में युजवेंद्र चहल (9 विकेट) ने कोलकाता के खिलाफ पिछली भिड़ंत में 4 विकेट लेकर कहर बरपाया था। मार्को जानसेन भी कोलकाता के खिलाफ 3 विकेट लेकर प्रभाव छोड़ चुके हैं।

यो भी पढ़ें-  भारत- पाक व्यापार: आतंकी हमले के बाद फिर बढ़ा तनाव, जानिए क्या-क्या आता-जाता है दोनों देशों के बीच