KNEWS DESK – हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’। इस फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे देखने के बाद दर्शकों में हलचल मच गई है। जहां एक तरफ फिल्म में हॉरर एलिमेंट्स हैं, वहीं दूसरी ओर कॉमेडी और ग्लैमर का ऐसा तड़का है जो इसे बाकी हॉरर फिल्मों से बिल्कुल अलग बनाता है।
ओइजा बोर्ड से शुरू होती है कहानी
टीज़र की शुरुआत होती है एक ओइजा बोर्ड गेम से – एक ऐसा खेल जो हॉलीवुड की कई फिल्मों में डर का पर्याय बन चुका है। लेकिन ‘कपकपी’ में यह डर हंसी में तब्दील होता नजर आ रहा है। फिल्म के किरदार इस बोर्ड के ज़रिए दूसरी दुनिया से संपर्क करने की कोशिश करते हैं, लेकिन खेल कब रीयल हो जाता है, ये उन्हें भी पता नहीं चलता।
टीज़र में तुषार कपूर का किरदार कुछ अलग ही रंग में नजर आ रहा है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे उनकी बॉडी में किसी आत्मा ने प्रवेश कर लिया हो। वहीं, श्रेयस तलपड़े हमेशा की तरह अपने मजेदार एक्सप्रेशन्स और पंच लाइनों से लोगों को हंसाने का काम करते दिख रहे हैं।
टीज़र में सिद्धि इदनानी, सोनिया राठी और दिनकर शर्मा का ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है। साथ ही एक आइटम नंबर की झलक भी दिखती है, जो फिल्म में मसाला जोड़ने का काम करेगी। दिव्येंदु भट्टाचार्य एक बार फिर विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं और उनकी एंट्री फिल्म में एक्शन और टेंशन को बढ़ा सकती है।
कॉमेडी पुरानी, लेकिन मजेदार
हालांकि, टीज़र में जो कॉमेडी दिखाई गई है, वह काफी हद तक पुराने स्टाइल की लगती है, लेकिन जिस अंदाज़ में कलाकारों ने इसे परोसा है, वह दर्शकों को पसंद आ सकता है। फिल्म में वो टिपिकल बॉलिवुड मसाला है – आत्माएं, एक्स्ट्रा ड्रामा, म्यूजिक, और ढेर सारी हँसी। ‘कपकपी’ 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म का निर्देशन और निर्माण संगीत सिवान और जयेश पटेल ने किया है।