SHIV SHANKAR SAVITA- जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत के लोगों में आतंकवाद और पाकिस्तान के प्रति खासी नाराजगी दिख रही है। भारत के सभी शहरों में आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतले फूंके जा रहे हैं। आतंकवाद और पाकिस्तान के प्रति नाराजगी की बानगी कानपुर नगर में भी देखने को मिली। कानपुर में पिछले दिनों पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला लोगों द्वारा फूंका गया था। कानपुर कचहरी में आज वकीलों ने बाजुओं में काली पट्टी बांध आतंकवाद के प्रति गुस्सा जाहिर किया।
बार व लॉयर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री को संबोधित छह सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एसीएम को सौंपा। ज्ञापन में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने, मृतकों को शहीद का दर्जा देने, षड्यंत्रकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने, पाकिस्तान के सेना प्रमुख व आतंकी हाफिज सईद और उसके सहयोगी आतंकियों के घर में घुसकर सफाया करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदीवर बाजपेई, महामंत्री अमित सिंह, लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह व महामंत्री अभिषेक तिवारी, बीरेंद्र पासी, गौरांग त्रिवेदी, हर्ष कुमार, अभय शर्मा, सुनील पांडे, शैलेंद्र सिंह मुलायम आदि मौजूद रहे।

बुलंदशहर में काली पट्टी बांध नमाज के बाद सड़कों पर उतरे मुसलमान
शुक्रवार को बुलंदशहर में आतंकवाद के प्रति मुस्लमानों का गुस्सा देखने को मिला। जुमे की नमाज के बाद निकले मुस्लमानों ने हाथों में काली पट्टी बांध सड़कों पर दिखाई दिये। इस दौरान सड़कों पर उतरे मुस्लमानों ने प्रधानमंत्री से आतंकवाद को खत्म करने की अपील की। मुस्लिमों ने मस्जिदों में नमाजियों ने पहलगाम में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ पढ़ी और देश की सरकार से भी टेरर समूहों पर सख्त एक्शन की मांग की।