कियारा आडवाणी को पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिया खास तोहफा, गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कार

KNEWS DESK – बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। दोनों की जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है, क्योंकि यह कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है। हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ को मुंबई के एक हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया, जिसके बाद से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था। अब कन्फर्म हो चुका है कि कियारा प्रेग्नेंट हैं, और इस खुशी में सिद्धार्थ ने अपनी पत्नी को एक बेहद खास तोहफा भी दिया है।

सिद्धार्थ ने दी करोड़ों की गिफ्ट

प्रेग्नेंसी के इस खूबसूरत फेज को और भी खास बनाते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। यह टोयोटा वेलफायर है, जिसकी कीमत लगभग ₹1.12 करोड़ बताई जा रही है। इस शानदार कार को हाल ही में दोनों को साथ में इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी कियारा को उनके पति ने गिफ्ट की है, जो उनकी केयर और प्यार का एक खास तरीका है।

कियारा आडवाणी अपनी प्रेग्नेंसी को पूरी तरह एंजॉय करना चाहती हैं और इसी कारण उन्होंने अपने कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से दूरी बना ली है। इनमें बहुचर्चित फिल्म डॉन 3 भी शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस फिल्म में कृति सेनन कियारा की जगह लेंगी। हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

https://x.com/filmfare/status/1915020020008276094

28 फरवरी को किया था प्रेग्नेंसी का एलान

बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 को शादी की थी। इन दोनों की जोड़ी फिल्म शेरशाह के दौरान बनी और वहीं से शुरू हुई इनकी लव स्टोरी अब परिवार बढ़ाने की ओर बढ़ रही है। कपल ने 28 फरवरी 2025 को एक प्यारी सी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जिससे फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई थी।