IPL 2025: आज होगा प्लेऑफ की रेस का महामुकाबला, CSK और SRH चेपॉक में होगीं आमने- सामने

KNEWS DESK- IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज का मुकाबला बेहद खास और निर्णायक होने वाला है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आज एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में आमने-सामने होंगी। मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इसका सीधा असर प्लेऑफ की दौड़ पर पड़ेगा।

दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है। जो भी टीम आज हारती है, उसके लिए प्लेऑफ का रास्ता लगभग बंद हो जाएगा। ऐसे में दोनों कप्तानों – महेंद्र सिंह धोनी (CSK) और पैट कमिंस (SRH) के लिए यह एक बड़ी परीक्षा होगी। अपने-अपने पिछले मैच में दोनों टीमों को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच मोरल बूस्टर की तरह होगा।

CSK vs SRH IPL 2025 Preview Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad  Match Date Timing MA Chidambaram Stadium MS Dhoni क्या CSK की उम्मीदों को  जिंदा रख पाएंगे धोनी? दोराहे पर खड़ी

आईपीएल इतिहास में अब तक CSK और SRH के बीच 22 मुकाबले हुए हैं। जिसमें CSK ने 16 जीते और SRH ने 6 मैच जीते हैं। चेन्नई का रिकॉर्ड साफ तौर पर हैदराबाद पर भारी रहा है। इसके साथ ही चेपॉक का मैदान भी हमेशा CSK का मजबूत गढ़ रहा है, जो उसे मनोवैज्ञानिक बढ़त दे सकता है।

आज के मैच में रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे की फॉर्म, SRH के अब्दुल समद और ट्रैविस हेड का आक्रमक अंदाज़, रविंद्र जडेजा vs हेनरिक क्लासेन की टक्कर और सबसे खास – धोनी का कप्तानी माइंड गेम देखने लायक होगी।

ये भी पढ़ें-   पहलगाम हमले पर बोले अखिलेश, पाकिस्तान ही नहीं बल्कि जो टेररिस्ट का साथ दे रहे हैं उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई हो