KNEWS DESK – 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। जहां एक ओर सरकार ने इस हमले के बाद कई बड़े कदम उठाए हैं, वहीं आम लोगों से लेकर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी इस घटना पर खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। ‘बिग बॉस’ फेम अर्शी खान ने इस घटना को लेकर गहरा दुख और गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने न सिर्फ हमले की निंदा की, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील भी की है कि गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
“उस रात मैं सो नहीं पाई”
एक इंटरव्यू में अर्शी खान ने कहा,पहलगाम में जो हुआ, उससे मैं सदमे में हूं। एक महिला की तस्वीर जिसने अपने मरे हुए पति के शव के बगल में बैठकर रो रही थी, वो मेरे दिल को चीर गई। एक और फोटो में मां अपने बच्चे को पकड़े हुए थी… इन सबने मुझे अंदर से झकझोर दिया है। मैं पूरी रात सो नहीं पाई। मेरा दिमाग सुन्न पड़ गया था। ये किसी के साथ भी हो सकता है। अब हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है।
अर्शी ने हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों पर सवाल उठाते हुए कहा, एक मुस्लिम के नाते मैं पूछना चाहती हूं| क्या ये लोग सच में अल्लाह के वफादार हैं? कोई भी धर्म, कोई भी भगवान आतंक फैलाने को नहीं कहता। वे मुस्लिम नहीं हैं। वे इंसान भी नहीं हैं। मैं नहीं जानती कि उन्होंने कभी कुरान पढ़ी भी है या नहीं, क्योंकि जो उन्होंने किया है, वो हमारे मजहब और पवित्र ग्रंथ के खिलाफ है।
“हिंदू-मुस्लिम को बांटने की साजिश है ये”
अर्शी ने आगे कहा, मुझे ऐसा लगता है कि ये एक साजिश है| हिंदू और मुस्लिमों को आपस में लड़ाने और देश को बांटने की। लेकिन यह कामयाब नहीं होगी। जब लोग मेरे मजहब को लेकर सवाल उठाते हैं, तो मुझे बुरा लगता है, क्योंकि आतंकियों की करतूत का असर पूरे धर्म पर नहीं पड़ना चाहिए।
पीएम मोदी से की अपील
बिग बॉस फेम अर्शी खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश करते हुए कहा, मैं पीएम मोदी से विनती करती हूं कि इन दरिंदों को बख्शा न जाए। मुझे पूरा भरोसा है कि वो सही फैसला लेंगे। भले ही इस नुकसान की भरपाई मुमकिन नहीं है, लेकिन हमें आतंक के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा। मैंने मोदी जी का बयान सुना, जिससे थोड़ी राहत मिली। अब देखना है कि आतंकियों के साथ क्या सख्ती की जाती है।